घर पर बिना oven के Biscuit से Cake कैसे बनाएं।


क्या आपको Cake खाना पसंद है और आप अभी बाहर जाकर Cake खरीद कर खा नहीं सकते क्योंकि Virus फैला हुआ है लेकिन शायद आपको यह नहीं मालूम है कि आप अपने घर में ही Chocolate Biscuit से 15 मिनट में केक बना सकते हैं।

चलिए हम जानते हैं कैसे हम घर पर बिना ओवन के 15 मिनट में Chocolate Biscuit से केक कैसे बनाते हैं।

1 सबसे पहले आप दो पैकेट Biscuit ले ले और उसे ग्राइंडर में ग्राइंड करके पाउडर कर ले।

2 उसके बाद आप बिस्किट के Powder से एक पेस्ट बना लें उसमें दूध मिलाकर।

3 फिर उसमें एक चम्मच बेकिंग पाउडर मिला दे और अच्छा से मिक्स करें।

4. उसके बाद आप एक बर्तन ले ले उसमें पैकिंग पेपर बिछाए और उसके ऊपर थोड़ा सा तेल लगा दें और उसके बाद आपके पास जो बेस्ट है उसको इस बर्तन में डाल दे

5 चूल्हे को मीडियम Flame में रखकर इसको 15 मिनट तक Cook करें और उसके बाद आपका केक तैयार हो गया।

जब तक बनकर तैयार हो जाए तो आप इसके ऊपर चॉकलेट मिल करके डाल सकते हैं और ड्राइव टूट भी डाल सकते हैं इससे आपका केक और भी ज्यादा टेस्टी कम जाएगा और देखने में भी काफी अच्छा लगेगा।

इसके को आप अपने Family वालों को खिला सकते हैं और अपने घर आए मेहमानों को भी खिला सकते हैं और आप इसे अलग-अलग फ्लेवर में भी बना सकते हैं अलग-अलग फ्लेवर के बिस्किट का इस्तेमाल करके जो बेहद आसान है और बहुत ही जल्द बन जाता है बिना ओवन के।

Comments